नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- Bihar Assembly Election: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। मोतीपुर के महम्मदपुर बल्मी चौक स्थित रातल मैदान में होनेवाली इस सभा से वे तिरहुत और चंपारण के मतदाताओं की साधने का प्रयास करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुजफ्फरपुर जिले में पिछले एक दशक में यह पांचवी चुनावी सभा होगी। उनकी इस सभा को जिले के औराई, मीनापुर, बोचहां, मुजफ्फरपुर, बरुराज, कांटी, साहेबगंज और पारू विधानसभा के मतदाताओं को सीधे साधने के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं, पड़ोसी जिले पूर्वी चम्पारण के पिपरा, मधुबन, केसरिया, कल्याणपुर विस सीट के मतदाताओं की निगाह भी इस सभा पर होगी। सीमावर्ती जिले वैशाली और शिवहर पर भी पीएम की नजर होगी। इसको लेकर भाजपा पश्चिम जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने बताया कि प्...