नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार में इस बार भी जबरदस्त मस्ती और तंज का तड़का देखने को मिलेगा। एपिसोड में सलमान खान, सिंगर और कंपोजर अमाल मलिक से मजाकिया अंदाज में पूछेंगे, "ये तुम्हारे कपड़ों का क्या सीन है? कभी इधर, कभी उधर!" इसके बाद सलमान मुस्कुराते हुए अमाल पर अगला सवाल दागेंगे। वह अमाल से पूछेंगे, "और बताओ, तुम्हारा और तान्या मित्तल का क्या रिश्ता है?"सबको दंग कर देगा अमाल का जवाब बिग बॉस का अपडेट देने वाले सोशल मीडिया पेज बीबीतक के मुताबिक, सलमान के सवाल पर अमाल मलिक हंसते हुए जवाब देंगे कि तान्या उनकी बहन हैं। तान्या भी मुस्कुराकर कहेंगी, "हां, अमाल मेरा भाई है।" ये सुनकर सिर्फ घरवाले ही नहीं, सलमान भी जोर से हंस पड़ेंगे और मजाकिया लहजे में दोनों को 'घर की नई भाई-बहन की जोड़ी' कहकर चिढ़ाएंगे। #Weeke...