नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- 'बिग बॉस 19' के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद माहौल में गर्मी तेज हो गई है। नई एंट्री के आते ही पुराने रिश्ते, ग्रुप और समीकरण सब बदलते दिख रहे हैं। इस वक्त सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं तान्या मित्तल और नीलम गिरी की बातचीत, जिसमें दोनों वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चहर को लेकर चर्चा करती नजर आ रही हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तान्या और नीलम, मालती के बारे में बात कर रही हैं। वीडियो में तान्या कहती हैं, "वो मुझे हटाकर ग्रुप में घुसने की कोशिश कर रही है।" इस पर नीलम तुरंत बोलती हैं, "तेरे को, मेरे को, सबको हटाकर भाई! वो तो अलग जा रही है। किसी का कुछ भी मैटर चल रहा हो, उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। मालती जाकर वहीं बैठ जाती है, जैसे सब उसकी जगह हो।" तान्या जवाब देती हैं, "हमारे अंदर...