नई दिल्ली, जुलाई 31 -- रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' एक बार फिर जबरदस्त ट्विस्ट के साथ लौट रहा है। सलमान खान के शो का नया टीजर आज जारी हो गया, जिसमें "घरवालों की सरकार" का कॉन्सेप्ट दिखाया गया है। मतलब इस बार घर के फैसले सिर्फ बिग बॉस नहीं, बल्कि सभी घरवाले मिलकर लेंगे। इसके साथ ही 'बिग बॉस 19' के प्रीमियर की डेट भी अनाउंस कर दी गई है। टीज़र में सलमान खान एक पोलिटिशियन की ड्रेस में नजर आते हैं और दर्शकों को बताते हैं कि इस सीजन घरवालों की राय से शो चलेगा, जिससे सीजन में और भी मस्ती और अनपेक्षित ट्विस्ट आने वाले हैं। शो का नया लोगो भी सामने आया है, जो रंगीन और एनर्जी से भरा हुआ है-यह आने वाले सीजन की नई सोच और अराजकता का इशारा करता है। 'गिनती शुरू, हंगामा जल्द अनलॉक!'-ऐसे शब्दों से प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 'बिग बॉस 19' की शुरुआत 24...