नई दिल्ली, अगस्त 25 -- 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। फैंस और व्यूअर्स अपनी पसंदीदा शख्सियतों को लेकर एक्साइटेमेंट और शो के पहले एपिसोड के बारे में अपनी राय शेयर कर रहे हैं। आइए बताते हैं कि लोगों को सलमान खान के रिएलिटी शो का पहला एपिसोड कैसा लगा।लोगों का रिएक्शन 'बिग बॉस' की खबरें देने वाले सोशल मीडिया पेज द खबरी ने लोगों से पहले एपिसोड को रेट करने को कहा। ज्यादातर लोगों ने पहले एपिसोड को बोरिंग बताया। उनका कहना है कि चार कंटेस्टेंट्स को छोड़कर उन्हें कोई भी कंटेस्टेंट पसंद नहीं आया। वे कह रहे हैं कि इस बार मेकर्स ने बहुत कमजोर कंटेस्टेंट्स को चुना है।लोगों ने इन्हें बताया टॉप 4 लोगों का कहना है कि अश्नूर कौर, गौरव खन्ना, बसीर अली और अमाल मलिक के अलावा बाकी कंटेस्टेंट्स बैकग्राउंड ड्रांसर ...