नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- बिग बॉस 19 में प्रणित मोरे की वापसी का प्रोमो आ चुका है। इसे देखकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। वहीं घर के अंदर कुछ लोगों में खुशी है तो कुछ के मुंह लटक गए हैं। नीलम गिरि सबसे पहले प्रणित को देखती हैं। इसके बाद घरवाले आते हैं और घर में शोर मच जाता है। प्रणित की वापसी वाले प्रोमो को लोग क्रिएटिव बता रहे हैं।आया प्रणित का धमाकेदार प्रोमो प्रोमो में दिखाया जाता है कि घंटी बजती है और नीलम गिरि दरवाजा खोलती हैं। वह बोलती हैं, कौन है यार। कौन है उसमें। तान्या मित्तल झांककर देखती हैं। कुनिका बोलती हैं, डरा रही हैं। गौरव बोलते हैं, रुक जा। फरहाना झांककर देखती हैं। मृदुल जाकर देखते हैं और चिल्ला पड़ते हैं। प्रणित स्टोर रूम के रैक में छिपकर लेटेंगे और उनकी ड्रामैटिक एंट्री होगी। Pranit More is BACK!!! Retweet If happy. #BiggBoss...