नई दिल्ली, अगस्त 25 -- सलमान खान ने बिग बॉस 19 की धमाकेदार शुरुआत कर दी है। बीती रात हुए ग्रैंड प्रीमियर में 16 कंटेस्टेंट को बीबी हाउस में भेजा गया। अब बिग बॉस का पहला आदेश सामने आ गया है। शो का पहला प्रोमो सामने आया जिसमें बिग बॉस सही कंटेस्टेंट को एक ऐसा टास्क देते हैं जिसके लिए पहले दिन ही सभी के बीच बहस छिड़ जाती है। पहले टास्क के दौरान ही ये कंटेस्टेंट एक दूसरे को अपनी पहचान करवाते नजर आए।पहला टास्क नए प्रोमो में बिग बॉस घरवालों से कहते हैं, "इस सीजन का पहला फैसला सदस्य 16 और बेड्स 15। एक घरवाला ऐसा होगा जो बिग बॉस का घर वाला होने लायक ही नहीं लगता क्योंकि उसकी पर्सनालिटी सबसे कम इंप्रेसिव लगी।" अब ये फैसला सभी घरवालों को आपसी सहमति से लेते हुए किसी एक का नाम देना है। यहां नीलम कहती हैं, 'भाई ज्ञान मत दे', वहीं कुनिका कहती हैं, 'हीरो...