नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। 'वीकेंड का वार' में फिर एक बार सलमान खान घरवालों की क्लास लेने आ रहे हैं। पिछले हफ्ते जिन घरवालों की परफॉर्मेंस उम्दा रही उन्हें तारीफें मिलेंगी लेकिन सुस्त या बिगड़ैल खिलाड़ियों को डांट भी पड़ेगी। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सलमान खान घरवालों को एक एक्टिविटी करवा रहे हैं, जिसमें उस खिलाड़ी के मुंह पर कालिख लगानी है, जो 'बिग बॉस 19' के पोस्टर में होना ही डिजर्व नहीं करता है।'उनको लगता है कि हमें पता नहीं है' सलमान खान ने भी 'वीकेंड का वार' होस्ट करने के लिए स्टेज पर आते ही जता दिया, कि उनका निशाना इस सीजन में कौन सा खिलाड़ी होने वाला है। सलमान खान ने कहा, "घर के भीतर 'सुमड़ी में गुमड़ी' सबसे नजर बचाकर आगे निकल रहे हैं। उनको ऐसा लगता है ...