नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- 'बिग बॉस 19' से पहला कंटेस्टेंट एविक्ट हो गया है। जी हां, 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले शुरू हो गया है। सलमान खान ने सबसे पहले अनाउंस किया कि तान्या मित्तल सेफ हैं। इसके बाद उन्होंने फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना को सेफ किया। फिर सलमान ने अनाउंस किया कि प्रणित मोरे और अमाल मलिक में से अमाल शो से एविक्ट हो गए हैं।कैसे हुए बेघर? पांचों फाइनलिस्ट में से सबसे पहले अमाल मलिक बाहर हो गए हैं। सलमान खान और पवन सिंह ने फाइनलिस्ट के घरवालों को एक टास्क दिया। सलमान ने फाइनलिस्ट के घरवालों को बताया कि उन्हें कंटेस्टेंट्स के कटआउट्स उठाकर उनकी फोटो बनानी है और जिस कंटेस्टेंट की फोटो पूरी नहीं होगी वो एविक्ट हो जाएगा। सबसे अपने-अपने घरवाले की तस्वीर बनाई और आखिरी में अमाल की तस्वीर का एक टुकड़ा गायब मिला और इस तरह अमाल के एविक्शन की ...