नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले शुरू हो गया है। शुरुआत में सलमान खान ने परफॉर्मेंस दी और फिर एक्स कंटेस्टेंट्स का वेलकम किया। इसके बाद, 'बिग बॉस 19' के टॉप-5 का डांस दिखाया गया। ग्रैंड फिनाले का माहौल तब गर्म हुआ जब सलमान खान ने एक्स कंटेस्टेंट बसीर अली की क्लास लगाई। सलमान ने बसीर से साफ पूछा कि उन्हें मेकर्स से इतनी शिकायत क्यों है। समलान ने बसीर अली से कहा, 'बसीर घर से निकलने के बाद भी घर में थे। ये बिग बॉस- बिग बॉस बाहर खेल रहे थे।' बसीर ने हंसते हुए कहा, 'सर अंदर खेलने का मौका नहीं मिला।' सलमान बोले, 'मौका हमने तो दिया था आपको, लेकिन आपके फैंस ने उन्होंने आपको वोट नहीं दिया।' बसीर बोले, 'मैं यहां अपनी जर्नी को खत्म करने आया हूं। बहुत ही अच्छा सफर रहा है आप सबके साथ।' सलमान ने कहा, 'अच्छा क्योंकि ये तो हमने पहले ...