नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- बिग बॉस 19 के विनर के नाम का इंतजार हर किसी को है। सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग फरहाना और गौरव खन्ना के बीच कॉम्पटीशन देख रहे हैं। फरहाना भट्ट की रील्स और बिग बॉस के प्रोमो पर लोग फरहाना भट्ट को ही शो का विनर बता रहे हैं। फरहाना भट्ट इस सीजन की सबसे तीखी दावेदार मानी गई हैं। उन्हें इस पूरे सीजन में वैम्प और नागिन जैसे शब्द बुलाए गए हैं। सोशल मीडिया पर आम जनता के साथ-साथ कुछ सिलेब्स भी फरहाना भट्ट को सपोर्ट कर रहे हैं।फरहाना की सपोर्ट में आईं दीपिका खुद बिग बॉस की विनर रह चुकीं एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने फरहाना भट्ट का एक वीडियो शेयर करते हुए उनकी जर्नी की तारीफ करते हुए लिखा कि वो सबसे ज्यादा डिजर्विंग विनर हैं। बिग बॉस 13 में नजर आईं हिमांशी खुराना ने भी फरहाना भट्ट को सपोर्ट किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि ...