नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- 'बिग बॉस 19' के घर से बेघर होने के बाद नीलम गिरी ने लाइव हिन्दुस्तान ने खास बातचीत की। उन्होंने बताया कि शो स्क्रिप्टेड होता है या नहीं। उन्होंने अमाल मलिक और तान्या मित्तल के साथ अपनी दोस्ती पर भी बात की। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि उनके हिसाब से 'बिग बॉस 19' का विनर कौन होना चाहिए। पढ़िए। सवाल: आपके और अभिषेक बजाज के एविक्शन के बाद सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि यह शो पूरी तरह स्क्रिप्टेड है। इस पर आपकी क्या राय है? जवाब: जी नहीं, बिलकुल भी नहीं। मुझे नहीं लगता कि यह शो स्क्रिप्टेड है। यह एक रियलिटी शो है और यहां पे सारी चीजें रियल होती हैं। अगर लड़ाई-झगड़ा भी होता था तो रियल ही होता था। कोई स्क्रिप्ट नहीं मिलता था। सवाल: घर से बाहर आने के बाद जब आपको पता चला कि तान्या मित्तल (Tanya Mittal) ने ...