नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार एपिसोड में जब सलमान खान ने ऐलान किया कि नीलम गिरी कम वोट्स मिलने की वजह से घर से बेघर हो गई हैं, तब घर का माहौल भावुक हो गया था। अमाल मलिक ने नीलम को गले लगाया था और दोनों की बॉन्डिंग देखकर दर्शकों की आंखें भी नम हो गई थीं। शो से निकलते वक्त नीलम ने मुस्कुराते हुए अमाल से "आई लव यू" भी कहा था। सोशल मीडिया पर नीलम और अमाल का ये पल खूब वायरल हो रहा है। अब लाइव हिन्दुस्तान से खास बातचीत में नीलम गिरी ने इस वायरल मोमेंट पर अपना रिएक्शन दिया है। सवाल: आपका और अमाल का हग और आपका 'आई लव यू' बोलना बहुत वायरल हो रहा है। इस पर क्या कहेंगी? जवाब: मैं तो हमेशा अमाल को चिढ़ाती थी, क्योंकि वो बहुत शर्मीला टाइप का लड़का है। मैं उसे जानबूझकर थोड़ा-थोड़ा पोक करती थी, वो भी मस्ती में। जाते-जाते लगा कि य...