नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले वीक चल रहा है, सोशल मीडिया पर विनर प्रिडिक्शन की बज तेज हो गई है। टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, अमाल मलिक और तान्या मित्तल के नाम हैं। वोटिंग ट्रेंड्स में गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे के बीच अब तक कड़ी टक्कर दिखती रही है। हालांकि बिग बॉस 19 के ज्यादातर दर्शक कन्फ्यूज हैं कि इस बार ट्रोफी किसको मिलनी चाहिए। ट्विटर (X) पर कुछ पेजज के प्रिडिक्शंस यहां देख सकते हैं।क्या है सोशल मीडिया बज Bigg Boss Scope पेज के प्रिडिक्शन के मुताबिक, फरहाना भट्ट बनेंगी, गौरव खन्ना रनरअप। तीसरी पोजिशन पर तान्या मित्तल, चौथी पर अमाल मलिक और पांचवीं पर प्रणित मोरे होंगे। एक और ने लिखा है, अफवाहें हैं कि फरहाना भट्ट बिग बॉस 19 की विनर बनेगी लेकिन इसका कोई ऑफिशियल कन्फर्मेश...