नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। ये शो लगातार ऑडियंस के बीच पसंद किया जा रहा है। शो को लेकर लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही है। ऐसे में अब शो के ग्रैंड फिनाले में बस कुछ ही दिन बचे हैं। फिनाले से पहले ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मृदुल तिवारी को मिड वीक में बाहर कर दिया गया। फैंस को मृदुल का एविक्शन पूरी तरह से गलत लगा और इस बात से हर कोई नाराज है। ऐसे में शो से बाहर आने के बाद मृदुल भी इंटरव्यूज देते और घरवालों की पोल खोलते नजर आ रहे हैं। यही नहीं मृदुल तिवारी ने अपने जीके भाई यानी गौरव खन्ना को 'छुपा रुस्तम' कहा।आखिर क्यों कहा गौरव को 'छुपा रुस्तम' मृदुल तिवारी ने हाल ही जूम को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने घरवालों के बारे में पूछे गए कई सवालों के खुलकर जवाब दिए। इंटरव्यू में...