नई दिल्ली, अगस्त 2 -- रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 पॉलिटिक्स थीम पर रहने वाला है। शो का लोगो और टीजर वीडियो जारी किया जा चुका है जिसमें इस सीजन की पंचलाइन भी बताई गई। लेकिन इस पॉलिटिकल थीम वाले सीजन को और भी ज्यादा रियलिस्टिक बनाते हुए मेकर्स इसमें एक रियल लाइफ राजनेता को लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बिग बॉस तक ने अपनी एक पोस्ट में बताया है कि मेकर्स एक बड़े राजनेता को शो में लाने की भरसक कोशिश कर रहे हैं।लालू प्रसाद यादव के बेटे की होगी एंट्री? बिग बॉस तक ने अपनी पोस्ट में लिखा, "चर्चा है कि एक बड़ा राजनेता बिग बॉस में कदम रख सकता है, लेकिन यह कौन हो सकता है? अंदाजा लगाइए। इस बार जंग का मैदान राजनैतिक होगा।" इस बारे में 'बिग बॉस ताजा खबर' ने अपनी इंस्टा पोस्ट में अभी तक कुल 2 नाम...