नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- Bigg Boss 19 Promo: रियलिटी शो 'बिग बॉस' अपने 19वें सीजन के साथ छोटे परदे पर तबाही मचा रहा है। इस शो को लेकर ऑडियंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ी हुई है। बिग बॉस के घर से एक-एक करके अब तक कई कंटेस्टेंट बाहर हो चुके हैं। ऐसे में अब शो को लेकर लगातार नई अपडेट सामने आ रही है। ऐसे में घर में एक नया बवाल शुरू हो चुका है। अमाल मलिक और गौरव खन्ना के बीच। शो का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में दोनों के बीच जमकर बहस होता दिख रहा है।शुरू हुई नई जंग 'बिग बॉस 19' के नए प्रोमो में दोनों अपॉचुनिटी डोर की बात करते दिख रहे हैं। प्रोमो में गौरव खन्ना, अमाल से कहते हैं, 'पहला दरवाजा जो अपॉर्चुनिटी का खुलता है वो टैलेंट पर नहीं होता। वो इसलिए होता है क्योंकि तुम किसी सही आदमी को जानते हो इसलिए।' इस पर अमाल भड़के हुए गौरव से कहते हैं...