नई दिल्ली, जुलाई 9 -- Bigg Boss 19 Plot: सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस ने इस साल दर्शकों को काफी इंतजार करवाया है, यही वजह है कि अब जब मेकर्स फाइनली शो लेकर आ रहे हैं तो वो फैंस के सारे गिले-शिकवे दूर कर देना चाहते हैं। शो में AI डॉल को बतौर कंटेस्टेंट लाना हो या फिर सलमान खान के साथ अन्य सितारों को भी बतौर होस्ट लाना, शो में कई नई चीजें होने वाली हैं। इसी बीच अब पता चला है कि इस बार खेल में एक्साइटमेंट का लेवल बढ़ाने के लिए दर्शकों को उनके टॉप 6 खिलाड़ी बहुत जल्दी मिल जाएंगे। लेकिन उसके बाद जो होगा, उससे दर्शकों को तो मजा आएगा लेकिन खिलाड़ियों को दिमाग के नसें फटने जैसी स्थिति पैदा हो जाएगी। चलिए समझते हैं मेकर्स ने कौन से जरूरी बदलाव किए हैं।मेकर्स ने बदल दिए खेल के यह जरूरी नियम खबर है कि बिग बॉस 19 पूरे 5 महीने तक चलेगा, लेकिन ...