नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- बिग बॉस 19 में हाल में फैमिली वीक सेलेब्रेट किया गया है। सभी कंटेस्टेंट के परिवार वाले उन्हें सपोर्ट करने शो पर पहुंचे थे। इस दौरान बाहर से आए घरवालों ने कंटेस्टेंट का हौसला बढ़ाने के लिए उनके गेम की तारीफ की, उन्हें आगे बढ़ने के लिए हिम्मत दी। इस दौरान तान्या मित्तल के भाई अमृतेश मित्तल घर में आए थे। उन्होंने अपनी बहन के फैन फॉलोइंग के बारे में उन्हें बताया। अमृतेश ने कहा कि तान्या मित्तल की कहानियों के किरदारों के नाम के अब फैन पेज बन चुके हैं। स्कूल जाने वाली लड़कियां खुद को तान्या की फैन हैं। इसी दौरान उन्होंने एक नन्हीं फैन का ज़िक्र भी किया जो तान्या की तरह साड़ी पहन, खुद को तान्या मित्तल बता रही हैं।जूनियर तान्या अमृतेश मित्तल ने शो में बताया था कि उनकी बहन की एक छोटी फैन है जो खुद को तान्या मित्तल बताती हैं। अब ...