नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- बिग बॉस 19 की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली कंटेस्टेंट्स में से एक हैं तान्या मित्तल। तान्या जबसे शो में आई हैं तबसे उनकी लाइफस्टाइल को लेकर उनके स्टेटमेंट्स काफी वायरल हो रहे हैं। हालांकि लेटेस्ट एपिसोड में तान्या इमोशनल हो गईं और उन्होंने बताया कि उन्होंने काफी चीजें सही हैं। तान्या ने कहा कि एक वक्त ऐसा आ गया था कि वह अपनी लाइफ खत्म करने वाली थीं।मरना चाहती थीं तान्या तान्या ने कहा, 'पापा मुझे मारते थे, 'मम्मा बचाती थी मुझे। बहुत मुश्किल से बिजनेस करने की परमिशन मिली, बाहर निकलने की, साड़ी पहनने की। मैं 19 साल की थी, मेरी शादी हो जाती। मैं तो मरने चले गई थीं। मैंने बहुत लड़ाई लड़ी है।'मां को मानती हैं भगवान तान्या ने आगे कहा, 'मैं अपनी मां को भगवान मानती हूं। मैं सिर्फ उनके साथ सोती हूं। अगर वह नहीं होतीं तो म...