नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- बिग बॉस शो के वीकांड का वार एपिसोड का इंतजार सभी को रहता है क्योंकि इसमें सलमान खान आते हैं और कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हैं। अब इस वीकेंड का वार में सलमान कुछ कंटेस्टेंट्स को लताड़ने वाले हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि सलमान, अमाल की काफी क्लास लगाएंगे कि उन्होंने फरहाना को जानबूझकर जिताया है। अमाल की लगेगी क्लास बिग बॉस से जुड़ी खबर शेयर करने वाले पेज बिग बॉस खबरी कि रिपोर्ट के मुताबिक सलमान, अमाल से बोलेंगे कि आपने जानबूझकर फरहाना को राउंड जिताया और जिता दिया था तो फाइनल टास्क में गौरव का पानी क्यों गिराया।अशनूर भी होंगी सलमान के गुस्से का शिकार वैसे खबर यह भी आ रही कि सलमान, अशनूर की क्लास भी लगाएंगे। वह अशनूर से तान्या मित्तल को मारने के बारे में बात करेंगे। वह बोलेंगे कि आपने जानबूझकर तान्या को मारा, लेकिन अशनूर...