नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- बिग बॉस एक ऐसा शो है जहां कब क्या हो जाए कुछ नहीं पता। शो में खूब ट्विस्ट और टर्न्स आते रहते हैं। अब खबर आ रही है कि शो से एक कंटेस्टेंट बाहर होने वाला है और उसके साथ एक और कंटेस्टेंट बाहर होगा यानी 2 कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के घर से बाहर जाएंगे। लेकिन इसके साथ ही एक ट्विस्ट बताया जा रहा है जो दर्शकों को हैरान कर देगा। वहीं इस पर लोगों के रिएक्शन भी आने लगे हैं।क्या है अपडेट बिग बॉस से जुड़ी खबर शेयर करने वाले सोशल मीडिया पेज बिग बॉस तक की रिपोर्ट में लिखा है, 'अनकम्फर्म थियोरी : ऐसा कहा जा रहा है कि अमाल मलिक शायद बिग बॉस 19 से बाहर हो जाएं कुछ दिनों या हफ्ते के लिए वो भी अपनी हेल्थ की वजह से। इसके बाद एक शॉकिंग एविक्शन होगा जिसमें एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट बाहर होगा। वो एविक्टिड कंटेस्टेंट फिर सीक्रेट रूम में जाएगा औ...