नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- बिग बॉस 19 शो से हाल ही में 2 कंटेस्टेंट्स बाहर हुए हैं जिससे फैंस और घरवालों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, शो से बसीर अली और नेहल चुडासमा बाहर हो गए हैं। बसीर के शो से बाहर होने पर कई लोग हैरान हैं और इसे गलत फैसला भी बताया है। प्रिंस नरुला ने भी अब बसीर के एविक्शन को गलत बताया और कहा कि वोट्स से तो उन्हें बाहर ही नहीं किया जा सकता था।साजिश से निकाल दिया प्रिंस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'मैं बिग बॉस शो को सिर्फ बसीर के लिए देख रहा था। अगर ये सच है कि बसीर को बाहर निकाल दिया है...वोट्स से तो वो बाहर नहीं जा सकता किसी भी हालत में। ट्रेंड कर रहा था वो और हम रोडीज वाले वैसे भी कभी बाहर जल्दी जातें नहीं है। अगर निकाल दिया है तो साजिश से निकाल दिया है उसको। फ्लॉप सीजन कर देंगे ये क्योंकि उसके इलावा कोई खिलाड़ी था भी...