नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- बिग बॉस 19 से प्रणित मोरे कुछ दिनों पहले ही बाहर हुए हैं। हालांकि बाहर होने के बाद भी वह शो को लेकर फुल अपडेट हैं। अब प्रणित की टीम ने उनकी तरफ से फरहाना भट्ट पर तंज कसा है। उन्होंने इसके अलावा यह भी लिखा कि घमंड तो रावण का भी टूटा था, औरंगजेब का भी टूटा था तो ये तो फरहाना भट्ट है।क्या लिखा है पोस्ट में दरअसल, प्रणित की टीम ने पोस्ट किया जिसमें लिखा है, गरिमा? दया? हम जानते हैं कि आप सब काफी बिजी थे ये डिसाइड करने के लिए बायो में फ्लैग रखना है या नहीं, लेकिन इस एपिसोड को देखकर बहुत हो गया। हमें उनसे बहस करने तक का मन नहीं हो रहा है जो उन्होंने पिछले हफ्ते किया है।रावण का भी घमंट टूटा था पोस्ट में आगे लिखा है, हम मानते हैं कि नेगेटिविटी कुछ समय के लिए जीती है, लेकिन ज्यादा लंबे समय के लिए नहीं। लेकिन जो ऐसे कमेंट है ...