नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- बिग बॉस 19 के हंगामे अब बढ़ते ही जा रहे हैं। शो में हर दिन लड़ाई हो रही है। कुनिका सदानंद और फरहाना भट्ट के बीच भी जमकर लड़ाई हुई है। बाद इतनी बढ़ जाती है कि फरहाना, कुनिका के लिए काफी गंदा बोल देती हैं और इस वजह से फरहाना को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। वह यह तक बोल देती हैं कि अभिषेक बजाज और अशनूर कौर के पैर चाटो।क्या है मामला इन सबकी शुरुआत होती है जब फरहाना, कुनिका को फ्लिपर बोलती हैं। इसके बाद वह कुनिका को पागल बोलती हैं। वह टॉन्ट भी मारती हैं कि हिम्मत है तो सामने आकर बोलना कुनिका। तुम्हारी हिम्मत ही नहीं मेरे सामने आकर बोलने की।फरहाना ने पार की हद इसके बाद फिर फरहाना बोलती हैं कि अपनी फिल्मों तक रखो बात और मुझसे फालतू मत बोलो। तुम्हें अशनूर और अभिषेक के पैर चाटने हैं तो चाटो। अगर मैं अपने लेवल ...