नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में काफी हंगामे देखने को मिले। तान्या मित्तल और जीशान कादरी के बीच पहले स्मोकिंग रूम साफ करने को लेकर बहस होती है। इसके बाद फरहाना भट्ट और नीलम गिरी के बीच बहस हो जाती है तान्या को लेकर। इस दौरान फरहाना, नीलम को 2 पैसे की औरत तक कह दे देती हैं। जीशान, अमाल मलिक, बशीर और गौरव खन्ना, फरहाना के इस एक्शन की निंदा भी करते हैं।क्या होता है दरअसल, होता क्या है कि पहले तान्या जब स्मोकिंग रूम को साफ करने से मना कर देती हैं तो जीशान उनसे लड़ते हैं। जीशान बोलते हैं कि तान्या अगर काम नहीं करेंगी तो उन्हें खाना भी नहीं मिलेगा। कुनिका जब तान्या का सपोर्ट करती हैं तो बशीर फिर कुनिका से बहस करते हैं कि जब वह कैप्टन नहीं हैं तो वह क्यों ड्यूटीज को लेकर इंटरफेयर कर रही हैं।फरहाना ने नीलम को कहा 2 पैसे की और...