नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- बिग बॉस 19 में हंगामे बढ़ते जा रहे हैं। लाइव ऑडियंस वोटिंग की वजह से घरवाले अब और प्रेशर में आ गए हैं। अब हाल ही में गौरव खन्ना को सभी घरवालों ने टारगेट किया। फरहाना भट्ट बोलती हैं कि गौरव शो में एक्टिंग करते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने गौरव को फेक भी कहा। गौरव ने भी उन्हें फिर मुंह तोड़ जवाब दिया।फरहाना ने उठाए गौरव पर सवाल होता क्या है कि फरहाना बोलती हैं कि आपने 20 साल से किया है न टीवी, एटलीस्ट यहां आप 3 महीने रियल हो सकते हैं। गौरव बोलते हैं तो फिर मुझे ऑस्कर मिलना चाहिए। फरहाना बोलती हैं फेक होने के लिए ऑस्कर मिलना चाहिए।अमाल भी भिड़े गौरव फिर अमाल से बोलते हैं कि तुमने बोला कि आप करेक्टर प्ले कर रहे हो, वो कह रही है करेक्टर प्ले कर रहे हो, 3-4 बार बोला तूने। अमाल बोलते हैं किसी को अगर फुट ऑन द डूर मोमेंट नहीं...