नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- बिग बॉस 19 में प्रणित मोरे की वापसी हो गई है और उनके आने के बाद शो में काफी बदलाव आ गए हैं। मालती चहर जो पहले अमाल मलिक के साथ अपना बॉन्ड बना रही थीं वह अब प्रणित के साथ कुछ मस्ती करती दिखी हैं। हालांकि उनकी इस मस्ती पर लोगों के सवाल खड़े हो रहे हैं। लोग बोल रहे हैं खुल्लमखुल्ला फ्लर्टिंग चल रही है या फिर कोई स्ट्रैटेजी।क्या है वीडियो में वीडियो में आप देखेंगे कि प्रणित जा रहे होते हैं कि तभी मालती उनके सामने आ जाती हैं और उनका रास्ता रोक देती हैं। प्रणित बोलते हैं कि क्या चल रहा है? मालती फिर बोलती हैं कि अब क्या होगा तेरा? प्रणित बोलते हैं कि मैं रो दूंगा। प्रणित बोलते हैं चल आजा टी शर्ट लेकर आते हैं? मालती बोलती हैं कहां से? प्रणित बोलते हैं मेरे कमरे से। मालती जब मानती नहीं हैं तो प्रणित बोलते हैं कि क्या हो गया...