नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- बिग बॉस 19 में फिलहाल फैमलि वीक चल रहा है और सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले आ रहे हैं। अब शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें प्रणित मोरे के भाई आते हैं। आते ही वह अपने भाई की तरह सबको रोस्ट करना शुरू कर देते हैं। सबसे ज्यादा जो वह किसी को रोस्ट करते हैं वह हैं फरहना भट्ट।प्रणित के भाई ने फरहाना को किया रोस्ट दरअसल, प्रणित के भाई के आने से पहले बपिग बॉस सभी को फ्रीज कर देते हैं। इसके बाद प्रणित के भाई की एंट्री होती है और अंदर आते ही वह सभी कंटेस्टेंट्स के पास आते हैं। वह बोलते हैं कि वो तो अच्छा है बिग बॉस ने फरहाना को फ्रीज रखा है तभी घर में शांति है। इसके बाद प्रणित, भाई से बोलते हैं ये किसके भाड़े के कपड़े लेकर आया है। प्रणित के भाई से फिर तान्या बोलती हैं इसके ज्यादा जोक मेरे पर ही चलते हैं तो वह बोलते हैं कि जिसप...