नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- बिग बॉस 19 अब फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। शो में अब हंगामे भी बढ़ते जा रहे हैं। अब यह तो आप सब जानते हैं कि बिग बॉस मीटर का रिजल्ट हर हफ्ते आता है और अब इस हफ्ते जिन्होंने इस मीटर को जीता है वो हैं तान्या मित्तल। तान्या जिनके खिलाफ कई घरवाले खड़े रहते हैं, उन्होंने सबको हराकर ये खिताब अपने नाम किया है।किन कंटेस्टेंट्स को हराकर जीता खिताब बता दें कि तान्या का कॉम्पटीशन गौरव खन्ना, शहबाज बदेशाह, मालती चहर और प्रणित मोरे थे। दर्शकों ने सबसे ज्यादा वोट्स तान्या को दिए और उन्होंने इन सबको हराकर जीत हासिल की है। वैसे बता दें कि तान्या ने पहली बार नहीं बल्कि दूसरी बार इस टाइटल को जीत लिया है। बता दें कि बिग बॉस के अब तक के सीजन में बहुत कम कंट्सेटंट्स हैं जिन्होंने 2 बार इस खिताब को अपने नाम किया है। तान्या की यह जीत साबित ...