नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- बिग बॉस हाउस में कैप्टेंसी टास्क चल रहा था। इस बार कैप्टेंसी के लिए 2 कंटेस्टेंट्स जो खड़े थे, वो थे गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट। फैंस को गौरव खन्ना की जीत की काफी उम्मीद थी, लेकिन इस शॉकिंग ट्विस्ट से सबको झटका लगेगा क्योंकि गौरव नहीं, फरहना भट्ट इस टास्क को जीत गई हैं। उन्होंने गौरव खन्ना को हराकर कैप्टेंसी की जिम्मेदारी ले ली है।क्या हुआ शो में शो में आपको खूब हंगामे होते दिखेंगे। वैसे बता दें कि टास्क के दौरान पहले गौरव को अच्छा सपोर्ट मिला जब उन्हें अभिषेक बजाज, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर, आवेज दरबार, प्रानित और मृदुल का सपोर्ट मिला। लेकिन फिर अमाल मलिक, बसीर, नेहल, जीशान, नीलम, शेहबाज और तान्या, फरहाना भट्ट को सपोर्ट करते हैं। एंड में फिर फरहाना की जीत होती है ज्यादा सपोर्ट से।होंगे और हंगामे फरहाना के बारे में ...