नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- बिग बॉस 19 के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक हैं गौरव खन्ना। गौरव की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। फैंस उनके सपोर्ट में खूब मैसेज भी करते हैं। लेकिन फैंस हैरान हैं कि क्यों गौरव की पत्नी आकांक्षा चमोला ने अभी तक गौरव को लेकर एक पोस्ट भी नहीं किया है। अब जब आकांक्षा ने हाल ही में कुछ फोटोज शेयर की तो गौरव के फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और पूछा कि आखिर क्यों वह पति को लेकर पोस्ट नहीं कर रही हैं।लोगों ने क्या कहा एक यूजर ने कमेंट किया, क्या वह अपने पति से जलती हैं? एक ने पूछा कि आप गौरव को लेकर कुछ बोलती क्यों नहीं हो। वहीं एक ने लिखा कि आपने एक भी सिंगल पोस्ट नहीं किया जिससे गौरव खन्ना के फैंस मोटिवेट हो। कैसी पत्नी हो आप? आकांक्षा वैसे गौरव के साथ फोटोज शेयर करती रहती थीं। लेकिन जबसे गौरव बिग बॉस गए हैं...