नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- बिग बॉस 19 का फिनाले रविवार शाम को है और कुछ ही घंटे में हमें इस सीजन का विनर मिल जाएगा। शो के फाइनल कंटेस्टेंट्स हैं फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, गौरव खन्ना और प्रणित मोरे। फिनाले से पहले लेकिन एक फोटो वायरल होने लगी जिसमें गौरव खन्ना को विनर घोषित किया गया है। लेकिन इसका सच क्या है आपको बताते हैं।क्या है मामला दरअसल, एक यूजर ने विकिपीडिया के पेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें गौरव खन्ना को विनर बताया है। स्क्रीनशॉट में वहीं फरहाना भट्ट को फर्स्ट रनरअप और फिर प्रणित मोरे को बताया गया है। इसके बाद अमाल मलिक और फिर तान्या मित्तल। लेकिन बता दें कि विकिपीडिया यूजरफ्रेंडली है और इसे कोई भी अपडेट कर सकता है। अब ये सब नहीं दिख रहा है पेज पर। This is not edit just go check on wiki Fixed Winner Gaurav Khana #A...