नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- बिग बॉस 19 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स अब गेम को लेकर और सीरियस हो गए हैं। सभी जीतने के लिए जोर लगा रहे हैं। अब इस बीच में बिग बॉस मीटर के विनर का अपडेट आ गया है और आप हैरान हो जाएंगे कि इस बार बाजी किस कंटेस्टेंट ने मारी है। गौरव खन्ना, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट जैसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स को पछाड़ ये बने हैं बिग बॉस मीटर के विनर।कौन बना विनर बिग बॉस से जुड़ी खबर शेयर करने वाले पेज बिग बॉस खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक बसीर अली बिग बॉस मीटर के विनर बन गए हैं।लोगों के रिएक्शन इस पोस्ट पर लोगों के कई रिएक्शन्स भी आ रहे हैं। एक ने लिखा कि ट्रेंड चलने से कुछ नहीं होता, बंदा शो में चलना चाहिए। एक ने लिखा कि बसीर के फैंस इसमें लगे हुए थे, बॉस मीटर से कोई शो नहीं जीतने वाला। रियल वोटिंग में ध्यान देना था।...