नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में घर में खूब हंगामा हुआ। एपिसोड की शुरुआत अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच बहस से शुरू हुआ। इन सबकी शुरुआत हुई जब किचन टीम ने अमाल को बताया कि अभिषेक ने उनकी टी शर्ट को किचन के डस्टबिन में डाल दिया है। अमाल तुरंत फिर वॉशरूम एरिया में जाकर अभिषेक के पास जाते हैं और उनसे पूछा, इसके बाद दोनों के बीच बहस बढ़ गई।अभिषेक-अमाल की लड़ाई अभिषेक बोलते हैं कि टी शर्ट खराब थी क्योंकि उस पर कई कलर्स लग गए थे इसलिए उन्होंने उसे फेंकना का सोचा। अमाल बोलते हैं कि टी शर्ट को स्टोर रूम में रख देते, लेकिन अभिषेक बोलते हैं कि वो सच में यूज करने लायक नहीं थी। अमाल इसके बाद गुस्सा हो जाते हैं। वह फिर पर्सनल कमेंट करते हैं और कहते हैं इसलिए तुझे पागल बुलाते हैं। अभिषेक को भी फिर गुस्सा आ जाता है और वह भी उन्...