नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क के दौरान काफी हंगामा हुआ तो कुछ ऐसे मोमेंट भी हुए जिसे देखकर दर्शकों की हंसी नहीं रुक पाई। इस टास्क में 2 कंटेस्टेंट्स को परफॉर्म करना था, वहीं बाकी हाउसमेट्स को उन्हें डिस्ट्रैक्ट करना है। अब अभिषेक बजाज की टर्न आती है और नेहल को उन्हें डिस्ट्रैक्ट करना था। नेहल उन्हें टॉन्ट मारती हैं और मजाक भी बनाती हैं। हालांकि अभिषेक टास्क पर फोकस करते हैं और नेहल पर ध्यान नहीं देते।क्या है मामला इसी दौरान फिर नेहल का पैर फिसल जाता है और वह गिर जाती हैं। हालांकि तब भी अभिषेक ध्यान नहीं देते और आंख बंद ही रखे रहते हैं। बस इसी मोमेंट को फैंस इंस्टेंट कर्मा बोल रहे हैं। एक ने लिखा कि आज के एपिसोड का सबसे फनी पार्ट यही है। इंस्टेंट कर्मा। एक ने लिखा कि आज के एपिसोड का हाईलाइट। इस पर ...