नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- 'बिग बॉस 19' का फिनाले बहुत करीब है। ऐसे में तान्या मित्तल की डिजाइनर रिद्धिमा शर्मा उनके लिए 'बिग बॉस 19' के फिनाले का आउटफिट तैयार कर रही हैं। रिद्धिमा ने बताया कि उन्होंने उनकी तरफ से आउटफिट तैयार कर लिया है। हालांकि अभी तक मेकर्स ने उन्हें ये बात नहीं बताई है कि फिनाले में तान्या, मेकर्स द्वारा दी गई ड्रेस पहनेंगी या फिर अपनी। रिद्धिमा शर्मा ने टीवी विंडो को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं उन्हें लाल कलर का ड्रेस पहनाना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि पूरी ड्रेस पर्ल की हो। पर्ल शुद्धता का प्रतीक है और तान्या बहुत प्योर सोल हैं। हालांकि, मुझे पता चला है कि वो साड़ी पहनना चाहती हैं फिनाले में तो हम साड़ी पर काम कर रहे हैं। मैं पद्मावत लुक देना चाहती हूं उन्हें ताकि बहुत रॉयल लगे।' रिद्धिमा ने आगे कहा, 'तान्या का आउटफिट जब ...