नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' का चौंका देने वाला अपडेट आया है। पहले कहा जा रहा था कि इस बार एविक्शन नहीं होगा। वहीं अब दावा किया जा रहा है कि खराब तबीयत के चलते एक सदस्य को बाहर कर दिया गया है। याद दिला दें, इस बार गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, शहबाज बदेशा, तान्या मित्तल और नीलम गिरी नॉमिनेटेड थे।कौन हुआ है एविक्ट? बिग बॉस की खबर देने वाले सोशल मीडिया पेजेस के मुताबिक, इस हफ्ते प्रणित मोरे एविक्ट हुए हैं। BBTak ने लिखा, 'प्रणित मोरे को बिग बॉस 19 के घर से एविक्ट कर दिया गया है। उन्हें सीक्रेट रूम में भेजा गया है या नहीं, ये अभी तक कन्फर्म नहीं हुआ है।' द खबरी ने लिखा, 'प्रणित मोरे खराब तबीयत के चलते घर से बेघर हुए हैं। इस बात की भी पुष्टि हो गई है कि उन्हें सीक्रेट रूम में नहीं भेजा गया...