नई दिल्ली, अगस्त 25 -- 'बिग बॉस 19' का खेल धीरे-धीरे और दिलचस्प होता जा रहा है। शो की शुरुआत को अभी कुछ ही दिन हुए हैं और घर का माहौल पहले से ही गरमा चुका है। इस हफ्ते मिड-वीड एविक्शन हुआ है। जी हां, शो से पहला सदस्य बाहर हो गया है। इसके साथ ही, सात कंटेस्टेंट्स तक नॉमिनेशन की आंच भी पहुंच गई है। आइए जानते हैं किस पर एलिमिनेशन की गाज गिरी है।पहला एविक्शन और बड़ा ट्विस्ट इस हफ्ते शो से फरहाना भट्ट को बाहर कर दिया गया, लेकिन एविक्शन यहां खत्म नहीं हुआ। मेकर्स ने इसमें बड़ा ट्विस्ट डालते हुए फरहाना को सीक्रेट रूम भेज दिया है। अब वे वहां से घरवालों की हर गतिविधि देख पाएंगी। गेम में वापसी का सुनहरा मौका सीक्रेट रूम का फायदा यह है कि फरहाना सही मौके पर धमाकेदार वापसी कर सकती हैं। इससे उनका गेम और मजबूत होगा और घर के बाकी कंटेस्टेंट्स के लिए नया...