नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार का अपडेट आया है। शो के होस्ट सलमान खान घर के कुछ कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगे। वहीं कुछ सदस्याें की तारीफ करेंगे। वह तान्या मित्तल से पूछेंगे कि मालती चहर के आने के बाद वह इनसिक्योर क्यों हो गईं? उन्होंने अपना गेम क्यों बदल दिया? उन्होंने अपने करीबी दोस्तों से दूरी क्यों बना ली?नेहल-बसीर का विवाद सलमान, नेहल चुदासमा की भी क्लास लगाएंगे। दरअसल, नेहल ने बसीर के कैरेक्टर पर सवाल उठाए थे। नेहल ने फरहाना भट्ट को कहा था कि बसीर से दूर रहो वो तुम्हारी जिंदगी बर्बाद करके रख देगा।इन कंटेस्टेंट्स की करेंगे तारीफ सलमान, मृदुल तिवारी की तारीफ करेंगे। वह कहेंगे कि इस हफ्ते मृदुल ने खुद के लिए स्टैंड लेने की अच्छी कोशिश की है। इसके अलावा, सलमान, फरहाना और शहबाज बदेशा द्वारा किए गए मनोरंजन की भी सर...