नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- टीवी के सुपरस्टार गौरव खन्ना ने 'बिग बॉस 19' का टाइटल अपने नाम कर ली है। गौरव खन्ना को 'बिग बॉस 19' की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये बतौर प्राइज मनी मिले हैं। लाइव हिन्दुस्तान के पोल में भी पाठकों ने गौरव खन्ना को ही सबसे ज्यादा वोट्स दिए थे।गौरव खन्ना क्यों बने विनर? गौरव खन्ना ने पूरा शो में कभी किसी अपशब्द का प्रयोग नहीं किया। उन्होंने कभी फालतू मुद्दे नहीं उठाए। मेकर्स कहते हैं कि बिग बॉस रिश्तों का शो है और गौरव खन्ना ने शो में दो सच्चे रिश्ते बनाए हैं। 'बिग बॉस 19' के एक्स कंटेस्टेंट्स मृदुल तिवारी और फाइनलिस्ट प्रणित मोरे को अपना छोटा भाई माना है। यही कारण है कि मृदुल शो से बाहर निकलने के बाद गौरव के लिए वोट अपील कर रहे हैं।दूसरे स्थान पर इस कंटेस्टेंट ने बनाई जगह एक तरफ गौरव खन्ना विनर बन गए हैं। वहीं दूसरी तर...