नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार पर तान्या मित्तल की कड़ी आलोचना की गई। सलमान खान ने उनकी क्लास लगाई। ऐसे में तान्या के मैनेजर मनीष शर्मा ने इस पर आपत्ति जताई है। मनीष का कहना है कि मेकर्स जानबूझकर तान्या की नेगेटिव इमेज दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि असल में तान्या बहुत शांत स्वभाव की हैं। इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, मनीष शर्मा ने कहा कि बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स को बाहर की दुनिया की बातें करना अलॉउड नहीं है इसलिए वे एक-दूसरे के बारे में बात करते हैं। मनीष बोले, "मुझे समझ नहीं आ रहा कि वो क्या दिखाना चाह रहे हैं। बिग बॉस जैसे घर में, जहां बाहर की बात करने की मनाही होती है, वहां तो कंटेस्टेंट्स आपस में एक-दूसरे के बारे में ही बात करेंगे और ये सिर्फ तान्या ने नहीं किया, घर के हर सदस्य ने कभी न कभी किसी के...