नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- 'बिग बॉस 19' में चल रहे फैमिली वीक में अब तक पांच कंटेस्टेंट्स के घरवाले आ चुके हैं। वहीं आने वाले एपिसोड्स में प्रणित मोरे के भाई, शहबाज बदेशा के पापा और तान्या मित्तल के भाई की एंट्री दिखाई जाएगी। लाइवफीड के मुताबिक, इनके जाने के बाद बिग बॉस गार्डन एरिया में लगा बोर्ड 'वेलकम टू फैमिली वीक' हटा देंगे जिसकी वजह से मालिती चाहर टूट जाएंगी। वह अपनी फैमिली को मिस करने लगेंगी और उन्हें समझ नहीं आएगा कि उनके घर से कोई क्यों नहीं आया।मालती की फैमिली से जुड़ा अपडेट सोशल मीडिया पर बिग बॉस की खबरें देने वाले पेज BBTak के मुताबिक, मालती चाहर की फैमिली वीकेंड का वार पर आएगी। कौन आएगा अभी तक ये कन्फर्म नहीं हुआ है, लेकिन कहा जा रहा है कि उनकी फैमिली घर के अंदर जाएगी और मालती के साथ कुछ समय भी बिताएगी।मालती हुईं इमोशनल जब से फैमि...