नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- बिग बॉस 19 में फिर एक बार फरहाना भट की तानाशाही के चलते बवाल हुआ। सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो का नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि नीलम जाकर गार्डन एरिया में यह ऐलान करती हैं कि उन्हें खाना नहीं बनाना है। आमतौर पर किचन की जिम्मेदारी संभालने वाली नीलम कहती हैं, "मुझे खाना नहीं बनाना है, जो करना है कर लीजिए।" इस पर फरहाना हमेशा की तरह अपनी मनमर्जी चलाते हुए कहती हैं, "आपको नहीं करना है? ठीक है। आप डबल ड्यूटी करोगी और आपको सजा भी मिलेगी।"किस बात पर शुरू हुआ दोनों का झगड़ा फरहाना की यह बात शहबाज बदेशा को नागवार गुजरी तो उन्होंने इसका विरोध किया। शहबाज ने कहा, "सजा थोड़ी दे सकते हो यार आप लोग।" यहां तक भी चीजें ठीक थीं, मामला वहां बिगड़ा जब इधर शहबाज ने नीलम की साइड ली और उधर अभिषेक बजाज फरहा...