नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- Bigg Boss 19 Weekend ka Vaar: हफ्ते भर का हिसाब लेने सुपरस्टार सलमान खान 'वीकेंड का वार' लेकर आ चुके हैं। बिग बॉस 19 का यह हफ्ता फुल ऑफ एक्शन रहा है, क्योंकि यह दिवाली से ठीक पहले वाला वीकेंड का वार है, तो सलमान खान और बिग बॉस आपकी दिवाली को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। शो का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि अमाल मलिक से लेकर मालती चाहर तक और नीलम से लेकर गौरव खन्ना तक डांट खाएंगे।चिट्ठी वाले टास्क को लेकर हुआ घमासान गौरव खन्ना ने चिट्ठी वाले टास्क में नीलम की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उसके माता-पिता की चिट्ठी के कुछ टुकड़े संभाल कर रख लिए थे। गौरव खन्ना ने बाद में लेटर के ये टुकड़े चुपके से नीलम को दिए। हालांकि बिग बॉस ने उसी वक्त नीलम और गौरव, दोनों को इस बात के लिए टोक...