नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- 'बिग बॉस 19' में मिड-वीक एविक्शन हुआ है। वोटिंग लाइन्स मंगलवार सुबह 10 बजे तक खुली थीं और अब पब्लिक का वर्डिक्ट आउट हो गया है। जी हां, शो से एक कंटेस्टेंट बाहर हो गया है और 'बिग बॉस 19' के मेकर्स को उनके टॉप-5 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं। आइए आपको बताते हैं कि फिनाले के इतने करीब आने के बाद किस कंटेस्टेंट को बाहर किया गया है। इस हफ्ते अमाल मलिक, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और मालती चाहर नॉमिनेट थे। बिग बॉस की खबरें देने वाले पेज 'फिल्म विंडो' की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस ने सारे कंटेस्टेंट्स को गार्डन एरिया में बुलाया। अमाल, प्रणित, फरहाना, तान्या और मालती को अपनी-अपनी फोटोज को स्टैंड में डालने को कहा गया। बिग बॉस ने बताया कि जिसकी तस्वीर डलने के बाद रेड लाइट जलेगी वो घर से बेघर हो जाएगा। जब सबने अपनी-अ...