नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने फरहाना भट्ट को जमकर फटकार लगाई। जब सलमान चले गए तब फरहाना ने तान्या मित्तल से कहा कि सलमान जी ने न तो शहबाज बदेशा को कुछ कहा, न अमाल मलिक को। उन्होंने मेरे और मेरे परिवार के बारे में कई बातें कही थीं। फरहाना का ये बयान सुनते ही उनकी पीआर टीम एक्टिव हो गई। वे सलमान के इस रवैये से भड़क गई और शो के मेकर्स पर बायस्ड होने व जानबूझकर फरहाना को निशाना बनाने का इल्जाम लगा रही है।क्या बोली पीआर टीम? फरहाना की पीआर टीम ने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर वो सभी पोस्ट रीशेयर करना शुरू कर दिए है जिनमें सलमान खान और शो की आलोचना की गई है। Farrhana's Official handle is directly targeting #SalmanKhan because of yesterday's WKV episode.In fact they are ev...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.