नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- बिग बॉस 19 में नजर आ रही तान्या मित्तल शो की शुरुआत से लेकर अभी तक खबरों में बनी हुई हैं। तान्या शो पर कई बार अपनी लक्ज़री लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। तान्या ने शो के दौरान बताया था कि वो कई फैक्ट्री की मालकिन हैं, उनके घर के किचन में लिफ्ट लगी है जिससे खाना एक कमरे से दूसरे कमरे तक जाता है। इसके अलावा तान्या ने ये भी कहा कि उनकी साड़ी और ज्वेलरी के लिए 10 हजार स्क्वायर फीट जगह है। इससे पहले तान्या ने कहा था कि उनके कपड़ों के लिए 5 हजार स्क्वायर फीट और उससे पहले ढाई हजार फीट में उनके कपड़े रखे हुए हैं। अब सलमान खान ने तान्या के बयानों को पकड़ लिया।तान्या का झूठ पकड़ा बिग बॉस के रविवार वाले वीकेंड के वार में सलमान ने तान्या के सामने उनके इन्हीं बयानों को उठा दिया। सलमान ने कहा कि आपका जो 10 स्क्वायर फीट...