नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- बिग बॉस 19 के आज के वीकेंड के वार में तान्या मित्तल को फटकार लगने वाली है। शो की शुरुआत से लेकर अभी तक तान्या अपने अलग स्टेटमेंट्स के लिए खबरों में बनी हुई हैं। उनकी लक्ज़री वाली लाइफस्टाइल की चर्चा अब शो से बाहर भी हो रही है। तान्या के इस बडबोलेपन को शो देखने वाली ऑडियंस फेक बता रही है। वहीं हर बार उनके रोने को लोग ड्रामा समझ रहे हैं। इस बीच सलमान खान ने भी उनका बार-बार रोने वाला मुद्दा उठाया है।तान्या पर सलमान का वार बिग बॉस 19 का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान, तान्या को उनके बार-बार रोने को लेकर फटकार लगा रहे हैं। सलमान कहते हैं, "तान्या, सेंटर ऑफ अट्रैक्शन और यह सिंपैथी कार्ड खेलने का क्या कारण है?" इसके जवाब में तान्या कहती हैं, "वो आ गया सर रोना मुझे आ गया।" सलमान आगे कहते हैं, "अच्छा आपको रोना आ जाता ...