नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- बिग बॉस 19 का आज का एपिसोड मस्तीभरा होने वाला है। सलमान खान फैमिली वीक की कुछ तस्वीरें कंटेस्टेंट को दिखाएंगे और उन्हें वो सीन रीक्रिएट करना था। ये तस्वीरें देखने के बाद कंटेस्टेंट अपनी हंसी नहीं रोक पाए। तान्या मित्तल का साइड फेस वाला लुक तो अब खुद सलमान ने भी देख लिया। कुनिका के बेटे अयान और फरहाना के गले मिलने वाली तस्वीर भी खूब पसंद की जा रही है। सलमान ने एविक्शन के दिन को कंटेस्टेंट के लिए खास बना दिया।सलमान की मस्ती शनिवार के एपिसोड में घरवालों को फटकार लगाने के बाद सलमान खान ने सभी का मूड कुछ खास तस्वीरों से हल्का किया। ये तस्वीरें थीं फैमिली वीक की।सलमान ने सभी को फैमिली वीक की कुछ तस्वीरें दिखाई। इनमें एक तस्वीर वो भी थी जिसमें अश्नूर, रोती हुई फरहाना के गले लगती हैं। इस तस्वीर में दूर खड़ी हुई तान्या मित्त...